विवेकानन्द रॉक मेमोरियल… प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ध्यान साधना के बाद… अचानक सुर्खियों में है। पूरी दुनिया में यह चर्चा का विषय बन चुका है। पर, इसके निर्माण के दिनों पर गौर करें, तो आपको सदमा लगेगा। आरंभिक दिनों में राज्य और केन्द्र की सरकार ने सेकुलरिज्म की आर लेकर इसके निर्माण को रोकने का हर सम्भव प्रयास किया था। कम्युनिस्टों ने भी भरपुर विरोध किया। फिर कैसे बना विवेकानन्द रॉक मेमोरियल…? लालबहादुर शास्त्री और गोलवलकर की क्या है भूमिका…? देखिए, पूरी रिपोर्ट…