हिमालय पर्वत माला की सबसे उंची चोटी माउंट एवरेस्ट का नाम तो आपने सुना होगा। पर, आपने कभी सोचा है कि इसका नाम माउंट एवरेस्ट कैसे पड़ा। इसकी एक बड़ी दिलचस्प कहानी है। एक अंग्रेज अधिकारी जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर इस पर्वत शिखर का नाम माउंट एवरेस्ट रख दिया गया। जबकि, सच्चाई ये है कि इस चोटी की पहली खोज भारत के एक गणितज्ञ राधानाथ सिकदर ने किया था और कायदे से देखा जाये जो इस चोटी का नाम माउंट सिकदर होना चाहिए था। नेपाल में इसको सागरमाथा और तिब्बत में चोमो लुंगमा के नाम से क्यों जानते है? देखिए इस रिपोर्ट में…