कुढनी उपचुनाव जनादेश में छिपा है कई संकेत

Featured Video Play Icon

कुढनी विधानसभा, मुजफ्फरपुर जिला में आता है। विधानसभा के उपचुनाव को लेकर यह इलाका बिहार के राजनीति का प्रयोगशाला बन चुका था। परिणाम की घोषणा होते ही उन तमाम प्रयोगो की परिणाम लोगो के सामने आ गया है। इसमें छिपे संकेत के आधार पर लोग पूछने लगे कि क्या बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल अब खत्म हो चुका है? क्या बार- बार पाला बदलने से नीतीश कुमार की छवि डैमेज हुई है? जदयू से अलग होने के बाद बीजेपी के प्रदर्शन में सुधार कैसे हो गया है? क्या जदयू का वोट अब बीजेपी में सिफ्ट करने लगा है? सवाल इसलिए भी क्योंकि राजद को अभी तक जदयू के साथ आने का कोई बड़ा लाभ नहीं मिला है। ऐसे और भी कई सवाल है, जो इस समय बिहार की राजनीति में उठने लगा है। इसमें क्या सही है और क्या गलत? देखिए, इस रिपोर्ट में…

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply