यूपी में कौन जीता या कौन हारा… अब इसके कोई मायने नहीं है। पर, इसका दूरगामी असर यूपी की राजनीति को प्रभावित जरुर करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर, जो अटकलें लगाई जा रही है। उनके ट्रैक रिकार्ड बताएं जा रहें हैं। फिलहाल ना सही, पर कालांतर में इसके प्रभाव से इनकार नहीं किया जा सकता है। जानकार मानते हैं कि यूपी में लोकसभा 2024 के जनादेश के बाद, इतना तो तय हो गया है कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अब योगी को लेकर नया सोच बनायेगा। बीजेपी के पास दो बिकल्प है। पहला ये कि योगी आदित्यनाथ के पर, कुतर दिए जायें और दूसरा ये कि योगीजी के समक्ष यूपी में आत्म समर्पण कर दिया जाये। देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी के 3.0 में क्या होता है। कमोवेश यही हाल महाराष्ट और पश्चिम बंगाल को लेकर भी है। हालांकि, वहां के हालात यूपी से थोड़े अलग है। कैसे और क्यों… देखिए, इस रिपोर्ट में…