KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार में शराबबंदी कानून के लागू हुए दो साल से अधिक होने को हैं। इस नए कानून के लागू होने के बाद पुलिस ने अब तक छह लाख से अधिक छापेमारी की है और अकेले बिहार में तकरीबन 25 लाख लीटर देशी और विदेशी शराब की बरामदगी भी हो चुकी है। इस बाबत बिहार के थानो में करीब एक लाख से अधिक एफआईआर दर्ज है और पुलिस ने इसमें अभी तक 1 लाख 21 हजार से अधिक लोगो को गिरफ्तार भी किया है। सरकारी दावों की मानें तो शराबबंदी के बाद बिहार में अपराध की घटनाओं में बेशक कमी भी आई है। लेकिन, यह भी सच है कि राज्य में शराब के तस्करी का नया चैनल भी बनने लगा है। शराब तस्करो का नया गिरोह या सिंडिकेट शासन और प्रशासन, दोनो के लिए चुनौती बन चुका है। बेहिचक कहा जा सकता है कि इसे कानून के रखवालों का भी संरक्षण मिल रहा है और यह बात अब किसी से छिपा हुआ भी नहीं है। यानी, यह बिहार का ओपन सीक्रेट है और इसे यहां सभी जानतें हैं। देखिए पूरी रिपोर्ट …