KKN न्यूज ब्यूरो। वह सागर के समान गंभीर और आकाश की तरह विशाल थे। वह दिशाओं की तरह विस्तृत और गंगा के समान पवित्र थे। वह हवा की झोके की तरह पल भर में बड़े से बड़े और कठोर निर्णय लेने में भी सक्षम थे। जीहां, वह कर्पूरी ठाकुर ही तो थे। समाजवाद के पुरोधा और सादगी के प्रतिक रहे पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर का जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत तो है ही। साथ ही मौजूदा दौर की समाजवाद को समझने का एक आईना भी है। इस रिपोर्ट में देखिए जन नायक के जीवन और उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ी एक्सक्ल्यूसिव जानकारी…