Home Videos कोल्ड्रिंक्स है या मीठा जहर देखिये KKN live की खास रिपोर्ट

कोल्ड्रिंक्स है या मीठा जहर देखिये KKN live की खास रिपोर्ट

कोल्ड्रिंक्स है या मीठा जहर देखिये KKN live की खास रिपोर्ट

गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक्स पीना किसे अच्छा नही लगता! कोल्ड ड्रिंक्स या यूं कहें, सॉफ्ट ड्रिंक्स, आज के युवाओं की पहली पसंद बन गई है। कई बार तो सफर में लोग पानी की जगह कोल्ड ड्रिंक्स पीना अधिक पसंद करतें हैं। कोल्डड्रिंक पीना आज हमारे समाज का फैशन सा बन गया है। कभी प्यास बुझाने के लिए , तो कभी दोस्तों का साथ देने के लिए, मेहमानो का स्वागत हो या कोई समारोह, कोल्डड्रिंक्स हर जगह स्टेटस सिंबॉल बन कर मौजूद रहता है। हाल ही में एक शोध में यह बात सामने आई है कि कोल्ड ड्रिंक पीने से, न सिर्फ हमारी हड्डियां कमजोर होती हैं। बल्कि, हमारा शरीर कई तरह की बीमारियों का शिकार हो जाता है। हर्ड अटैक, मोटापा, डायबिटीज और कैंसर जैसी घातक बीमरियों के होने में कोल्ड ड्रिंक्स एक बड़ा फैक्टर बन कर सामने आया हैं। इसका सबसे खतरनाक पहलू यह है कि हम इस खतरे से, मुक्कमल तौर पर अनजान है। तो आईये दखते है कोल्ड ड्रिंक्स पर हमारी ये खास रिपोर्ट !


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version