जीवन की निरंतरता को बनाए रखने के लिए संतान सुख की चाहत, नैसर्गिक सत्य है। मनुष्य भी इससे परे नही हो सकता। किंतु, आज के भौतकिवादी युग में स्वास्थ्य सेवा, एक बड़ा कारोबार बन चुका है। सीजेरियन डिलेवरी यानी ऑपरेश से बच्चा पैदा करने के नाम पर जबरदस्त लूट मची है। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के मुताबिक भारत में प्रतिवर्ष तकरीबन 41 प्रतिशत सीजेरियन डिलेवरी का होना, चौका देता है
सीजेरियन डिलेवरी : यानी 23 हजार करोड़ का बड़ा कारोबार
