भारत में देह व्यापार का धंधा हथियार की तस्करी और ड्रग्स के अवैध कारोबार के बाद तिसरा बड़ा अवैध कारोबार है। विश्व के करीब 20 लाख किशोरी या महिलाएं आज इस कारोबार जुड़ी है। आज यह कारोबार फैल कर करीब 32 बिलियन से उपर जा चुका है और यह हमारे सभ्य समाज के लिए कलंक बन चुका है। इसका सबसे दुखद पहलू ये कि इस पूरे कारोबार में 80 फीसदी किशोरियो की उम्र 15 वर्ष से कम है।