वो महज गीत नहीं बल्कि जिन्दगी की फलसफा लिखते थे

Featured Video Play Icon

गुजरे जमाने के मशहूर गीतकार संतोस आनंद जी की लिखी पंक्तियां, अक्सर दिल को छू जाती है। उनकी हस्ती को समझना आसान नहीं है। ऐसे में उनकी लिखी कुछ पाक्तियों के सहारे उन्हें समझने की कोशिश करेंगे। KKN लाइव के खबरो की खबर और लीक से हट कर खबर के इस सेगमेंट में आज मशहूर गीतकार संतोष आनंद की बात करेंगे। उनके जीवन की गहराई और उतार चढ़ाव को समझने की कोशिश करेंगे। उनकी लिखी नगमो में प्यार के फलसफा को समझने की कोशिश करेंगे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply