बिहार के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने क्वारंटाइन सेंटर का दौरा करके लौटने के बाद KKN लाइव पर कई खुलाशा किया है। विधायक ने कहा कि कई क्वारंटाइन सेंटर पर लोगो को भर-भर कर रखा गया है। समय पर भोजन नहीं मिलता है। भोजन का ठेका जिनको दिया है, वह लूट मचाने में लगा हुआ है। मच्छरदानी नहीं है। प्रयाप्त सैनिटाइजर और शौचालय का घोर अभाव है। नतीजा, रात के अंधेरे में अक्सर लोग क्वारंटाइन सेंटर से निकल कर अपने घर चले जाते है। इससे गांव में संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। विधायक ने और क्या कहा? देखिए, इस रिपोर्ट में…