KKN न्यूज ब्यूरो। सहजन को कई जगह मुनगा, सूरजने की फली और कहीं मुरिंगा बोला जाता है. आप इसके फल का इस्तेमाल सब्जी बनाने में करते रहे हैं पर इसकी पत्तियों की सब्जी या भाजी शायद ही कभी हो. दरअसल, इसके फल और पत्तियों में गजब के आयुर्वेदिक फायदे छिपे हुए हैं. आइए जानते हैं इसके सेवन से क्या-क्या फायदा हो सकता है.