वह 26 फरबरी 2019 की सुबह थी। खबर आई कि हमारे वायुवीरो ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी शिविरो को नष्ट करके पुलवामा का बदला ले लिया है। दूसरे रोज ही पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए भारत के सैनिक ठिकानो को तारगेट करके निशाना लॉक कर दिया। इससे पहले कि पाकिस्तान खुराफात करता, हमारे जबांज बिंग कमांडर अभिनंदन बर्धमान ने अपने मिग 21 बायसन विमान को लेकर हवा में उड़ गए और पाकिस्तान के एक, एफ 16 विमान को मार गिराया। किंतु, इस दौरान अभिनंदन का विमान भी क्रैश हुआ और अभिनंदन पाक सेना के कब्जे में चले गए। हालांकि, मात्र 60 घंटे के भीतर ही अभिनंदन को रिहा करा लिया गया है। किंतु, इसके बाद जो हालात बने, उससे कई सवाल एक साथ उठ खड़े हुएं हैं। इन्हीं सवालो की पड़ताल करती, हमारी यह रिपोर्ट…