संजय कुमार सिंह
यूपी। वाराणसी में बाबा कीनाराम स्थल पर चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर कन्या पूजन के दौरान उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। चैत्र नवरात्रा में कन्या पूजन का अपना विशेष महत्व है।
रवींद्रपुरी स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान में पीठाधीश्वर एवं सर्वेश्वरी समूह एवं अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष परम पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के सान्निध्य मे नव कुमारी कन्याओं एवं भैरव का पूजन हुआ।
मौके पर स्थल परिसर मे हजारों श्रद्धालु भक्तों ने कतारबद्ध होकर नव कुमारी कन्याओं एवं भैरव देव का पूजन किया एवं अघोराचार्य बाबा कीनाराम स्थल के पीठाधीश्वर परम पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम का दर्शन पूजन कर आशिर्वाद लिया। पूजा के दौरान हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा परिसर गुंजायमान रहा। नन्ही-नन्ही कुवारी कन्याओं को लालचुनरी ओढ़ाकर उनका पूजन आकर्षण का केन्द्र बनी रही। तत्पश्चात कन्याओं का पैर पखारा गया। कन्याओं को पुड़ी, सब्जी, मिष्ठान, दही व दर्जनों प्रकार के फलो आदि व्यंजन के साथ भोजन कराया गया। नौ देवी स्वरूपी कन्या एवं भैरव पूजन धनंजय एवं संगीता सिंह ने किया। पूजन मे संस्थान के व्यवस्थापक अरूण सिंह, गुंजन नाना जी वीरेंद्र, कान्ता, नवीन, गोलू, अंशु, गोवर्धन, शिवम,संघर्ष, संतोष, फागु, मुन्ना व मिन्टू का सराहनीय सहयोग रहा।