संतोष कुमार गुप्ता
हैदराबाद: आइपीएल-10 के अहम मुकाबले मे सलामी बल्लेबाजो के उम्दा प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकत्ता नाइटराइडर्स को चारो खाने चित कर दिया। कप्तान डेविड वार्नर के करियर की सर्वश्रेष्ठ आईपीएल पारी के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को 48 रन से हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। मैच के दौरान बारिश के कारण दूसरी पारी में लगभग 45 मिनट तक खेल रूका रहा लेकिन इसका नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ा।
सनराइजर्स ने कप्तान वार्नर (126) के करियर के तीसरे आईपीएल शतक की बदौलत तीन विकेट पर 209 का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा करने के बाद मोहम्मद सिराज (26 रन पर दो विकेट), सिद्धार्थ कौल (26 रन पर दो विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (29 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट पर 161 रन के स्कोर पर रोक दिया। कोलकाता की आेर से रोबिन उथप्पा ने सर्वाधिक 53 रन बनाए जबकि मनीष पांडे ने 39 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा हालांकि कोई अन्य बल्लेबाज 20 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया।
इससे पहले आईपीएल में सनराइजर्स का सर्वाधिक स्कोर सात विकेट पर 208 रन था जो उसने मई 2016 में बेंगलुरू में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ बनाया था। वार्नर ने 59 गेंद की अपनी पारी में चौके और आठ छक्के जडऩे के अलावा शिखर धवन (29) के साथ पहले विकेट के लिए 139 रन भी जोड़े। केन विलियमसन ने भी शानदार फार्म जारी रखते हुए पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले 25 गेंद में पांच चौकों की मदद से 40 रन बनाए। इस जीत से हैदराबाद की टीम के 10 मैचों में 13 अंक हो गए हैं जबकि केकेआर की टीम के 10 मैचों में 14 अंक हैं और वह शीर्ष पर बनी हुई है।
This post was published on मई 1, 2017 09:54
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More