बिर्मिंघम। क्रिकेट अनिश्चितताओ का खेल है।किंतु जब पाकिस्तान से मुकाबला हो तो हर एक भारतीय जीत की ख्वाहिस रखता है। भारत-पाक के चीर परिचित मुकाबले मे गेंदबाजो व बल्लेबाजो ने भारत के करोड़ो क्रिकेटप्रेमियो का दिल टूटने नही दिया। भारत के जीतते ही क्रिकेट के दीवानो की टोली सड़को पर निकल पड़ी।भारत मे पटाखे तो पाकिस्तान मे टीवी फुटने लगे। बल्लेबाजी में रंग जमाने के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए गत चैम्पियन भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के वर्षा से प्रभावित ग्रुप बी के एकतरफा मैच में आज यहां पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 124 रन से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरूआत की। डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 41 आेवर में 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम उमेश यादव (&0 रन पर तीन विकेट), रविंद्र जडेजा (4& रन पर दो विकेट) और हार्दिक पंड्या (43 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 33. 4 आेवर में 164 रन ही बना सकी। वहाब रियाज चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।
पाक के खिलाफ चैम्पियंस ट्राफी में भारत की दूसरी बड़ी जीत
पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और उसकी आेर से अजहर अली ने सर्वाधिक 50 रन बनाए जबकि मोहम्मद हफीज ने 33 रन का योगदान दिया। चैम्पियंस ट्राफी के चार मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह दूसरी जीत है जबकि दो बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भारत ने रोहित (91), कप्तान विराट कोहली (नाबाद 81), सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (68) और युवराज सिंह (53) के अर्धशतकों की बदौलत तीन विकेट पर 319 रन बनाए। रोहित ने 119 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जडऩे के अलावा धवन के साथ पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरूआत दिलाई।
अंतिम ओवर में बने ताबड़तोड़ रन
अंत में कोहली और युवराज ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 9 . 4 आेवर में 93 रन की साझेदारी की। कोहली ने 68 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के जड़े जबकि युवराज ने 32 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का मारा। पंड्या ने सिर्फ छह रन में नाबाद 20 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम चार आेवर में ताबड़तोड़ शाट खेलते हुए 72 रन बटोरे। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों अजहर अली और अहमद शहजाद ने जब 4 . 5 आेवर में 22 रन बनाए थे तब बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। मैच दोबारा शुरू होने पर पाकिस्तान को 41 आेवर में 289 रन बनाने का लक्ष्य मिला।
This post was published on जून 5, 2017 10:32
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More