भारत में फूटा पटाखे और पाकिस्तान में टूटे टीवी

भारतीय शेरो के  सामने  पाकिस्तान को याद आई  नानी

​रनो के बरसा में डूबा पाकिस्तान का नैया

संतोष कुमार गुप्ता

बिर्मिंघम। क्रिकेट अनिश्चितताओ का खेल है।किंतु जब पाकिस्तान से मुकाबला हो तो हर एक भारतीय जीत की ख्वाहिस रखता है। भारत-पाक के चीर परिचित मुकाबले मे गेंदबाजो व बल्लेबाजो ने भारत के करोड़ो क्रिकेटप्रेमियो का दिल टूटने नही दिया। भारत के जीतते ही क्रिकेट के दीवानो की टोली सड़को पर निकल पड़ी।भारत मे पटाखे तो पाकिस्तान मे टीवी फुटने लगे। बल्लेबाजी में रंग जमाने के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए गत चैम्पियन भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के वर्षा से प्रभावित ग्रुप बी के एकतरफा मैच में आज यहां पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 124 रन से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरूआत की। डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 41 आेवर में 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम उमेश यादव (&0 रन पर तीन विकेट), रविंद्र जडेजा (4& रन पर दो विकेट) और हार्दिक पंड्या (43 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 33. 4 आेवर में 164 रन ही बना सकी। वहाब रियाज चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। 
पाक के खिलाफ चैम्पियंस ट्राफी में भारत की दूसरी बड़ी जीत

पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और उसकी आेर से अजहर अली ने सर्वाधिक 50 रन बनाए जबकि मोहम्मद हफीज ने 33 रन का योगदान दिया। चैम्पियंस ट्राफी के चार मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह दूसरी जीत है जबकि दो बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भारत ने रोहित (91), कप्तान विराट कोहली (नाबाद 81), सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (68) और युवराज सिंह (53) के अर्धशतकों की बदौलत तीन विकेट पर 319 रन बनाए। रोहित ने 119 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जडऩे के अलावा धवन के साथ पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। 
अंतिम ओवर में बने ताबड़तोड़ रन

अंत में कोहली और युवराज ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 9 . 4 आेवर में 93 रन की साझेदारी की। कोहली ने 68 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के जड़े जबकि युवराज ने 32 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का मारा। पंड्या ने सिर्फ छह रन में नाबाद 20 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम चार आेवर में ताबड़तोड़ शाट खेलते हुए 72 रन बटोरे।   लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों अजहर अली और अहमद शहजाद ने जब 4 . 5 आेवर में 22 रन बनाए थे तब बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। मैच दोबारा शुरू होने पर पाकिस्तान को 41 आेवर में 289 रन बनाने का लक्ष्य मिला।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।