महिला मुखिया ने वरीष्ठ नागरिक को दिया सम्मान

कुढ़नी के बसौली पंचायत में जीत कि वर्षगाँठ पर मुखिया की पहल

संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। कुढ़नी प्रखण्ड के बसौली पंचायत के मुखिया विनिता कुमारी ने जिला के प्रथम वैसी मुखिया मे से एक है जिन्होंने मंगलवार को पंचायत सरकार की कार्यकाल की पहली वर्षगाँठ अपने पंचायत के सात गाँवो के 220 वरीष्ठ नागरिक को बेंत भेंट कर सम्मान देते हुए केक काटकर उन्हें खिला कर मनाई। मौके पर विनिता कुमारी ने उपस्थित लोगों से आशीर्वाद ली।
समारोह अपने पंचायत के बसौली गाँव के शिव मंदिर के प्रांगण मे सम्पन्न हूइ। समारोह की अध्यक्षता राज मानव सेवा आश्रम के सचिव शंकर कुशवाहा ने की। मौके पर मुख्य अतिथि कुढ़नी थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने कहा पंचायत मे वरिष्ठ नागरिक को सम्मान अपने आप मे महत्वपूर्ण है। पंचायत विकास के साथ व्यवहार कुशल हो तो पंचायत मे कभी परेशानी नही आती। जबकि सांसद प्रतिनिधि प्रोफेसर हरिशंकर भारती ने कहा जिला मे 16 लघु जल जल आपूर्ति योजना आई जिसमें यहाँ के मुखिया के प्रयास से कुढ़नी के बसौली पंचायत मे चार लगाया गया शौचालय का निर्माण कराया गया साथ ही इनके प्रयास से जिले मे सभी पंचायतों मे एलीडी लाईट पंचायत मे लगाने की जिलाधिकारी ने एक योजना श्रृजन किया जो पंचायत व विधुत विभाग के संयुक्त प्रयास से लगाया जाएगा ।
मौके पर बैद्दनाथ सिंह, रामएकवाल सिंह, योगेन्द्र सिंह, 107 वर्षीय, कुमारेश्वर राय,कृतिनारायण सिंह, राज किशोर सिंह, गुलाब सहनी, शम्भू महतो, मो. फकरूद्दीन ,जैनूल हक,प्रभात मालाकार, मो.इस्लाम,जीत न राम,राजकुमार गिरी सहीत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.