बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान का उम्र 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपना संगीत दिया है। साथ ही, वाजिद ने सलमान की कई फिल्मों में अपनी आवाज भी दी है।
संगीतकार सलीम मर्चेंट ने ट्विटर के जरिये वाजिद के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘साजिद-वाजिद की जोड़ी के मेरे भाई वाजिद के निधन की खबर से परेशान हूं।अल्लाह उनके परिवार को ताकत दे। वाजिद भाई आप बहुत जल्दी चले गए। यह हमारी बिरादरी के लिए एक बड़ा नुकसान है। मैं हैरान और टूट गया हूं।’
Devastated with the news of the passing away of my brother Wajid of Sajid -Wajid fame. May Allah give strength to the family 🙏
Safe travels bro @wajidkhan7 you’ve gone too soon. It’s a huge loss to our fraternity. I’m shocked & broken .
Inna Lillahi wa inna ilayhi raji'un
— salim merchant (@salim_merchant) May 31, 2020
अमिताभ बच्चन ने दी श्रद्धांजलि
वाजिद के निधन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, “वाजिद खान के निधन की खबर सुनकर हैरान हूं। एक उज्ज्वल मुस्कुराती प्रतिभा गुजर गई।”
T 3548 – Shocked at the passing of Wajid Khan .. a bright smiling talent passes away .. duas , prayers and in condolence 🙏🙏🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 1, 2020
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वाजिद खान को मुंबई के चेंबुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ महीने पहले ही उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी, लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। वहीं कुछ रिपाेर्टस की माने तो वह कुछ दिन पहले ही जांच में कोरोना संक्रमित भी पाये गए थे। रविवार की शाम को उनकी हालत बिगड़ गई और फिर वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए।