विश्व स्तनपान सप्ताह पर निकाली रैली

संतोष कुमार गुप्ता

​मीनापुर: बाड़ाभरथी पंचायत में जीविका परियोजना द्वारा संचालित उजाला जीविका महिला ग्राम संगठन बाड़ाभरथी की ओर से आज विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर रैली सह सगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसके तहत ग्राम सगठन के सभी सदस्यों ने रैली निकाली । नारा लगाते गाँव का भ्रमण किया । नारों में जन्म लेते ही तुरंत पिलाये माँ का दूध माँ का दूध , छ: महीने तक सिर्फ पिलाये माँ का दूध , गर्मी हो बिमारी हो रोज पिलाये माँ का दूध पानी शहद घुट्टी छ: महीने तक कभी ना पिलाये कभी ना पिलाये , सिर्फ पिलाये माँ का दूध माँ का दूध ।  रैली के उपरांत
संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे प्रखण्ड स्वाथ्य पोषण एवं स्वच्छता प्रबंधक रौशन कुमार द्वारा स्तनपान के फायदे पर विस्तृत चर्चा की गई । जिसमें माँ का पहला गाढ़ा दूध कोलेस्ट्रम अमृत के सामान है जो संक्रमण एवं एलर्जी से बचाता है । संपूर्ण विकास के लिए पोषण प्रदान करता है । माँ से जुड़ाव एवं विकास को बढ़ावा देता है । बच्चा अधिक बुद्धिमान होता है । बाद में सभी सदस्यों ने शपथ भी लिया । जिसमे हम प्राण लेते है की हम अपने बच्चे को जन्म के एक घंटे के अन्दर स्तनपान कराएंगे तथा इसका प्रचार प्रसार भी करेंगे । परियोजना की ओर से सीसी शोयता प्रकाश, बुक कीपर सुमन कुमार एवं राजेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।