मुजफ्फरपुर। मीनापुर के खेमाइपट्टी में 12 वर्षों से सड़क बनने के इंतजार में बैठे ग्रामीणों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा। ग्रामीणों ने खेमाईपट्टी के करबला चौक पर सड़क पर धनरोपनी कर अपने गुस्से का इजहार किया।
ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे सैयद असगर इमाम ने बताया कि खेमाईपट्टी गांव के करबला चौक से लेकर कुम्हारपट्टी तक सवा किलोमिटर लंबी सड़क पिछले 12 वर्षों से जर्जर है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2004 में निर्माण के लिए इस सड़क का चयन हुआ था। ठेकेदार ने वर्ष 2005 में इस सड़क से सोलिंग उखाड़ कर गिट्टी बिछा दी। इसके बाद 12 वर्षों से कोई भी इस सड़क की सुधि लेने नही आया। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। आलम ये है कि इस जर्जर सड़क पर गांव के अली अहमद अंसारी, मो. जलील, कमल पासवान, सगीरन खातून समेत कई लोग जख्मी भी हो चुके हैं।
ग्रामीणो का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है। ग्रामीणों बताया कि यदि शीघ्र ही इस सड़क का निर्माण नही हुआ तो डीएम का घेराव किया जाएगा। धनरोपनी के दौरान सज्जाद इमाम, अली अहमद अंसारी, राज कुमार, मुन्ना अंसारी, महेश प्रसाद, चंदन राम, लड्डू पासवान, गौरी चौधरी, महेश प्रसाद, लालबाबू ठाकुर, भोला ठाकुर आदि शामिल थे।
This post was published on जुलाई 25, 2017 14:09
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More