खरिफ महोत्सव में हंगामा

कृष्णमाधव सिंह

मुजफ्फरपुर। कटरा प्रखंड में आयोजित खरिफ महोंत्सव में किसानो ने जम कर हंगामा किया। किसान मूंग व ढ़ैचा के बीज वितरण में अनिमियता को लेकर हंगामा किया। महोत्सव में मौजुद विधायक महेश्वर यादव ने तीन किसान सलाहकार व कृषि समन्यवक पर कारवाई करने  किया अनुशंसा। दरअसल ये सभी कार्यक्रम के दौरान ये अधिकारी मौजूद नही थे। इसको विधायक ने गंभीरता से लेते हुए जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार से कारवाई करने को कहा है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।