भोजपुर। बिहार में बिजली का संचरण लाइन किस कदर जर्जर हो गया है, इसका एक बड़ा मिशाल आरा में देखने को मिला। कहतें हैं कि राजद विधायक अरुण यादव और प्रमुख मुकेश यादव शहर के कोइलवर में एक कव्वाली प्रोग्राम का उद्घाटन करने के बाद लौट रहे थे कि नवादा मोहल्ले अचानक बिजली का एक ट्रांसफार्मर सीधे विधायक के वाहन पर आ कर गिरा। हालांकि, इस हादसे में दोनो नेता बाल बाल बच गये। किंतु, विधायक का पजेरो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया है।