Home Society तीन रोज से चल रहा आप का अनशन समाप्त

तीन रोज से चल रहा आप का अनशन समाप्त

मीनापुर में आठ सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठे थे आप के नेता

मीनापुर। मांग पूरी करने के आश्वासन के बाद आप के नेता व कार्यकर्ताओं का अनशन शनिवार को समाप्त हो गया। मीनापुर प्रखंड मुख्यालय पर आठ सूत्री मांग को लेकर आप नेता मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में आप के 22 समर्थक पिछले तीन रोज से अनशन पर बैठे थे। शनिवार को डीसीएलआर पूर्वी मो. शाहजहां ने आंदोलनकारियों की मांगों को तीन हिस्सों में बांटकर उन्हें समझौता के लिए राजी कर लिया। इसके बाद अनशन का नेतृत्व कर रहे आप नेता मनोज कुमार सहित सभी 22 अनशकारियों को जूस पिलाकर आंदोलन समाप्त होने का ऐलान किया गया।
बताते चलें कि डीसीएलआर ने मीनापुर के बीडीओ को बर्खाश्त करने की मांग पर डीएम के माध्यम से सरकार को पत्र लिखने की बात कही है। वहीं, बाढ़ राहत में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग को भी मान लिया है। इसी प्रकार अनशाकारियों की मांग पर चतुरसी पंचायत के वार्ड संख्या-10 के वार्ड सचिव का चुनाव इसी महीने की 16 के बदले अब 11 तारीख को कराने पर प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है। इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना व आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच करने का भी निर्णय हुआ है।
समझौता वार्ता के मौके पर जिला पार्षद कंचन सहनी, पूर्व जिला प्रसाद प्रकाश सिंह, पूर्व मुखिया रामजी सहनी, पैक्स अध्यक्ष अरुणेन्द्र कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि बबलू सिंह, सीओ ज्ञानदीप श्रीवास्तव व सीडीपीओ पुष्पा कुमारी आदि मौजूद थे।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version