त्रिकुट पहाड़ के शिखर पर होगी पानी की व्यवस्था

देवघर। झारखण्ड पर्यटन विभाग के एमडी इकबाल अंसारी ने इकलौते त्रिकुट रोपवे का जायजा लिया। रोपवे के माध्यम से त्रिकुट पहाड़ के शिखर पर पहुंचे। शिखर पर मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण किया। वहां का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा की पहाड़ के शिखर पर पानी की व्यवस्था जल्द करा दी जाएगी। शिखर पर पर्यटकों की सुविधा के लिए छावनी व दुकान की व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि इस बाबत वन विभाग के अधिकारियों से बात की जाएगी। सामंजस्य बनने के बाद ही छावनी या दुकान की व्यवस्था करायी जाएगी।
श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए जल्द ही सेक्रेट्री को इसकी जानकारी दी जाएगी। उसके बाद ही इस संबंध में कुछ भी निर्णय लिया जा सकता है। मौके पर रोपवे के प्रबंधक एम के बेग, सहायक प्रबंधक ए कापरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। बताते चलें कि त्रिकुट पहाड़ के शिखर पर वर्तमान समय में कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। पर्यटन या वन विभाग की ओर से कोई काम नहीं कराया गया है। इस कारण पर्यटकों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य या देश के विभिन्न हिस्सों के पर्यटक बड़े ही उत्साह के साथ त्रिकुट रोपवे का आनंद उठाने पहुंचते हैं।
पर्यटक रोपवे के माध्यम से त्रिकुट के शिखर पर भ्रमण कर पर्यटन का आनन्द उठाने पहुंचते हैं लेकिन जब वह शिखर पर पहुंचते हैं तो उन्हें निराशा ही हाथ लगती है। वहां पर ना पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही कहीं पर आराम करने के लिए कोई जगह। मॉनसून आ जाने के बाद अब बारिश भी लगातार होगी। ऐसे में वहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए कहीं छावनी तक की व्यवस्था नहीं करायी गयी है। वहीं धूप से भी पर्यटकों को शिखर पर परेशानी हो रही है। ऐसे में अब पर्यटकों की संख्या भी कम हो रही है। इसका खामियाजा रोपवे संचालन करने वाली कंपनी के साथ पर्यटन विभाग को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।