मीनापुर। मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत मीनापुर प्रखंड की तुर्की पुरानी घरारी गांव में एक धार्मिक स्थल के समीप सड़क की घेराबंदी से दो गुटों में तनाव उत्पन्न हो गया। इसके बाद देखते ही देखते दोनों गुट के लोग आमने सामने आ गए। लेकिन प्रशासन व विधायक की तत्परता से विवाद को तत्काल शांत कर दिया गया है।
बताया गया कि आज सुबह गांव के एक धार्मिक स्थल के पास सड़क पर ही कुछ लोगों ने घेराबंदी करने लगे। इसका दूसरे गुट के लोगो ने विरोध करना शुरू कर दिया। इससे गांव में तनाव का महौल उत्पन्न हो गया। लेकिन घटना की सूचना मिलते ही विधायक मुन्ना यादव, प्रशिक्षु आईएएस बीडीओ वर्षा सिंह व थाना अध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगो को शांत कराया और स्थिति को बिगड़ने से पहले ही सम्भाल लिया। प्रशिक्षु आईएएस वर्षा सिंह ने आपसी समझौते के आधार पर मामले का निष्पादन कर देने का दावा किया है।