Home Society कब्रिस्तान के समीप मिट्टी जमा करने से तनाव

कब्रिस्तान के समीप मिट्टी जमा करने से तनाव

अफवाह फैलाने की कोशिश पर प्रशासन गंभीर

संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा चौक स्थित कब्रिस्तान के समीप मिट्टी भड़ने को लेकर दो पक्षों मे हुए विवाद के बाद तनाव उत्पन्न हो गया है। कब्रिस्तान कमेटी के लोगों ने इसका विरोध कर वरीय पदाधिकारी को सूचना दे दी है। इधर, मनियारी थानाध्यक्ष अमित कुमार के निर्देश पर थाना के एस आई अरूण कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर लोगों को कारवाई का आश्वासन दिया इसके बाद लोगो को गुस्सा शांत हुआ।
इस बीच कुछ लोगों के द्वारा अशांति फैलाने की जानकारी मिलते ही मनियारी पुलिस की मदद में कुढ़नी, तुर्की, फकुली व बरियारपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई कर स्थिति को संभाल लिया। इधर कुढ़नी बीडीओ हरिमोहन कुमार व सीओ नीरज कुमार सिंह को बोचहां में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत वितरण में लगाए जाने के कारण बीडीओ ने सोनवर्षा में सीआई अश्वनी कुमार को पहुँचने का निर्देश दिया। इधर बीडीओ व सीओ भी कुछ समय बाद बोंचहा से मौके पर पहुंच गये। दोनों पक्षों के लोगों ने पदाधिकारियों के आग्रह को स्वीकार किया और शांत हो गये।
ये है मामला
इससे पहले बीडीओ को हरिहर साह व पन्नालाल साह ने बताया कि कई दशक से इस भूमि पर हमारा कब्जा है और कब्रिस्तान कमेटी की ओर से कहा जा रहा है कि भूमि कब्रिस्तान की है। इसको लेकर हम नीचली अदालत से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक जा चुकें हैं। मेरे पक्ष में आदेश भी मिला है। जबकि कब्रिस्तान कमेटी के सदस्यों ने कहा की उक्त भूमि कब्रिस्तान की है इसको लेकर कमेटी ने न्यायालय में अपील दायर की हुई है और मामला विचाराधिन है। बावजूद इसके मिट्टी कैसे भड़े जाने से लोगो में आक्रोश है। इधर कुढ़नी बीडीओ ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए दोनों ओर से तत्काल कोई नया निर्माण नहीं करने को कहा है। बीडीओ ने मामले को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस की प्रतिनियुक्त करा दिया है। मौके पर मुखिया पति अमरनाथ सिंह, दिलीप कुमार ठाकुर, मो.हसनैन, पैक्स अध्यक्ष रघुवीर साह, मो साबीर, मो.शकील, मो.मोसीम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version