Home Bihar नेपाल बॉर्डर पर कोरोना साजिश के मिले संकेत

नेपाल बॉर्डर पर कोरोना साजिश के मिले संकेत

भारत नेपाल सीमा

बिहार के ग्रामीण इलाके में वायरस फैलाने की तैयारी

जालिम मुखिया

KKN न्यूज ब्यूरो। नेपाल की सीमा से सटे बिहार के कई जिलो में कोरोना वायरस को लेकर जो खबर आई है, वह चिंता पैदा करने वाली है। भारत-नेपाल की सीमा से सटे बिहार के जिलो में संदिग्ध गतिविधियों की खबर के बाद हड़कंप मच गया है। दरअसल, एसएसबी ने बिहार पुलिस के आलाधिकारी को पत्र लिख कर अलर्ट किया है कि नेपाल में बैठे जालिम मुखिया ने बिहार के सीमावर्ती जिला में कोरोना फैलाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। एसएसबी ने यह पत्र पश्चिम चंपारण के डीएम और एसपी को लिखा है।

कौन है जालिम मुखिया

आपके मन में सवाल उठने लगा होगा कि यह जालिम मुखिया है कौन? दरअसल, एसएसबी ने जो पत्र लिखा है कि उसमें कहा गया है कि नेपाल में बैठा जालिम मुखिया अवैध हथियारो का तस्करी करता है और सीमावर्ति इलाके में सक्रिया रहता है। हालांकि, अन दिनो वह कोविड-19 वायरस को बिहार के ग्रामीण इलाके में फैलाने पर काम कर रहा है। कॉग्रेस ने इसे गंभीर मामला बतातें हुए बिहार सरकार से सीमा सील करने की मांग की है। प्रशासन भी हरकत में आ गया है। इस बीच बिहार पुलिस के आलाधिकारी इसे एक पुराना पत्र बता कर मामले को गंभीरता लेते हुए जांच करने की बात कह रहें है। किंतु, यदि एसएसबी का अनुमान सही निकला तो यह नेपाल की सीमा से सटे बिहार के गांवो के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version