बिहार। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून के प्रावधान में कुछ संशोधन के संकेत दिए। मंगलवार को बापू सभागार में युवा जदयू के संकल्प सम्मेलन में उन्होंने इसके संकेत दिए।
सीएम ने कहा कि अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है। ऐसा न समझा जाए कि वे बात नहीं सुनते। विचार मंथन कर रहे हैं। कुछ चीजों में जो संशोधन करना है, वह भी करेंगे। अकारण लोगों को कष्ट न झेलना पड़े, यह भी देखेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी की तरह-तरह से व्याख्या हो रही है। चंद लोगों को कठिनाई हो रही है। जो कुछ बोल रहे हैं, समझिए वे बहुत परेशान हैं। इसका सबसे अधिक फायदा गरीब-गुरबों को हुआ है। जिसे मौका मिलता है वही घचपच करता है। सरकारी तंत्र में जो घचपच कर रहा है, उसपर मेरी नजर है। एक-एक चीज की समीक्षा कर रहे हैं। बड़ा काम करिएगा तो भुगतना तो पड़ेगा ही। मैं भुगतने को तैयार हूं।