बिहार के पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में पॉलीथीन के खिलाफ सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने अपने अंदाज में बाय-बाय करने की पहल की है। घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर रोड में सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने अपनी रेत कला के जरिए पॉलीथिन को बाय-बाय कह दिया।
प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचने का किया अपील
मुधुरेन्द्र ने रेत की कलाकृती से प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियो से बचने का संदेश दिया। इस मौके पर मधुरेन्द्र ने सरकार के इस अभियान की सराहना करते हुए प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचने का लोगो से आग्रह किया। उन्होंने प्लास्टिक का निर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, दुकानदारों से बिक्री व लोगों से प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने और प्लास्टिक को यत्र- तत्र नही फेकने की लोगो से अपील की है।
ये भी थे मौजूद
मौके पर सुरेश कुमार, गिरधारी प्रसाद, मनोज कुमार, विकाश कुमार, पंकज कुमार, भगतजी, राजेश कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, आशीष कुमार सहित सैकड़ो प्रबुद्ध नागरीकों ने मधुरेन्द्र की कलाकृति की सराहना की है।