मीनापुर में शिक्षा व्यवस्था को हाईटेक करने की कवायद शुरू हो गई है। प्रखंड के किसान भवन में मंगलवार को बैठक करके बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने इस बाबत सभी संकुल समन्वयक और प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए हैं। इसमें विद्यालय शुरू होते ही सुबह 10 बजे प्रार्थना के वक्त और शाम 4 बजे छुट्टी से पहले सभी शिक्षक और छात्रों की तस्वीर व्हाट्सएप पर डालना अनिवार्य कर दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह होने वाले बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी। इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रधानों को अपने-अपने विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है। बाद में बीडीओ ने बताया कि इस योजना के लागू होते ही फर्जी उपस्थिति दिखाकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेना बंद हो जाएगा। साथ ही समय से विद्यालय का पठन-पाठन भी हो सकेगा।