पुलिस अधिकारी पर गिरी शराबबंदी की गाज

दो सब इंस्पेक्टर और एक सहायक सब इंस्पेक्टर सेवा से बर्खास्त

बिहार। सरकार ने शराबबंदी लागू करने में कोताही बरतने और शराब तस्करों को संरक्षण देने के मामले में दो सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। डीआईजी सेंट्रल रेंज राजेश कुमार ने बर्खास्तगी का आदेश दिया है। इसे शराबबंदी लागू होने के बाद अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। बर्खास्त हुए पुलिसवालों में सब इंस्पेक्टर विश्वंभर प्रसाद, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार और एएसआई श्रवण कुमार शामिल हैं। वहीं फतुहा के थानेदार अविनाश कुमार को एसएसपी मनु महाराज की अनुशंसा पर सस्पेंड कर दिया गया है।
इससे पहले पूरे बेउर थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया था। बतातें हैं कि बेउर थाने में पिछले दिनों शराब लदी टेंपो पर पकडी़ गयी थी। पुलिसवालों ने पैसे लेकर शराब की खेप को छोड़ दिया था। इसी प्रकार फतुहा के थानेदार अविनाश कुमार पर शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं करने सहित कई आरोप लगे हैं। सात जून को जेठुली गंगा नदी किनारे से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी थी। आरोप है कि फतुहा के थानेदार ने इस मामले में फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए कार्रवाई नहीं की।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।