संतोष कुमार गुप्ता
मीनापुर। बिहार राज्य प्रेरक संघ व अखिल भारतिय साक्षर भारत मिशन कर्मी महासंघ की ओर से गुरूवार को साक्षरता नोडल केंद्र मीनापुर मे दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रेरक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बेचन राय ने नमाज अदा की। उन्होने कहा कि वतन के अमन चैन व सलामती की दुआ के लिए इफ्तार का आयोजन किया गया है। इसके आयोजन से समाज मे भाइचारा बढ़ता है। पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि रमजान के पवित्र माह मे रोजा का बहुत बड़ा महत्व है। रोजा से समाज मे भाईचारा व प्रेम बढ़ता है। समाजिक समरसता को बढ़ाता है। उन्होने कहा कि रमजान नेकी व इबादत का महिना है। उन्होने कहा कि रमजान का महिना बुराईयो को छोड़कर संयमित जीवन जीने की सीख देता है। मौके पर प्रेरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामपुकार ठाकुर,संयुक्त सचिव हेमंत कुमार, विमलेश कुमार,उदय प्रताप, केआरपी प्रो.लक्ष्मीकांत,सत्येँद्र कुमार,रवींद्र कुमार,धीरेश कुमार,कमलेश कुमार,चितरंजन कुमार , विरेँद्र कुमार,विलट पासवान,अफसाना परवीण,यासमीन नासरीन,नसीम राजा व शब्बर राजा आदि उपस्थित थे।