राशि निकाल कर स्कूल भवन नहीं बनाने से भड़का ग्रामीणों का गुस्सा
मुजफ्फरपुर। मीनापुर प्रखंड की झोंझा गांव के लोगों ने सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ताला जड़ दिया। इसके बाद विद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। हंगामे के कारण विद्यालय में पठन-पाठन ठप हो गया। ग्रामीण स्कूल भवन के लिए स्वीकृत राशि निकालने के बावजूद भवन निर्माण नहीं कराये जाने को लेकर आक्रोशित थे।
ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे वार्ड सदस्य राजीव रंजन ने बताया कि झोंझा के इस विद्यालय में भवन निर्माण के लिए साढ़े सात लाख रुपये की वर्ष 2011 में निकासी हो चुकी है। बावजूद इसके आज तक भवन का निर्माण नहीं कराया गया। ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधान शिक्षक रामनाथ सुमन पर राशि निजी उपयोग में खर्च करने का आरोप लगा रहे थे।
ग्रामीण चन्देश्वर यादव, जगदीश यादव, जगन्नाथ यादव व प्रमोद यादव सहित दर्जनों ग्रामीण व छात्रों ने प्रधान शिक्षक पर वर्ष 2016-17 और 2017-18 की छात्रवृति राशि व पोषाक राशि का भुगतान नहीं करने का भी आरोप लगाया। विद्यालय में कुल 595 छात्र-छात्राएं नामांकित है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सक्षम अधिकारी स्वयं आकर मामले की जांच नहीं कर लेते, तब तक विद्यालय का ताला नहीं खुलेगा।
वहीं एचएम रामनाथ सुमन ने ग्रामीणों के आरोप को निराधार बतातें हुए कहा कि जितनी राशि निकाली गई थी, उससे काम पूरा हो चुका है। बकाया काम में इसी सप्ताह होना है।