दिन में कुहासा, आज हुए धूप के दर्शन
मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार का पूरा इलाका ठंड की चपेट में है। दिन में कुहासा और बादल छाए रहने के कारण कड़ाके की ठंड और ठिठुरन की चपेट में मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार के लोग कपकपा रहें हैं। हालांकि, बुधवार को थोड़ी देर के लिए धूप निकलने से लोगो ने राहत महसूस किया। किंतु, शाम होते ही फिर से हारकंपाने वाली ठंड का कहर शुरू हो गया है।
दिन में कुहासा का आलम ये है कि लोगों को दिन में लाइट जलाकर वाहन चलना पर रहा है। मौसम विभाग ने दिन के 11:30 बजे का तापमान 11 डिग्री रिकार्ड किया है। दोपहर बाद हल्की धूप निकली है लेकिन इससे ठंड में कोई कमी नहीं आई है। गरीब व अधिक उम्र लोगो के लिए अब यह ठंड जानलेवा साबित होने लगा है। मौसम विभाग के मोटे अनुमान के मुताबिक अभी और दो रोज तक ठंड का कहर जारी रहने की उम्मीद है।