Home Jammu & Kashmir कश्मीर फिर बनेगी जन्नत 

कश्मीर फिर बनेगी जन्नत 

राजकिशोर प्रसाद

केंद्रीय गृह मंत्री चार दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान शनिवार को कश्मीर पहुँच गये। फिर वहाँ के मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती से लम्बी बातचीत की। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री ने महबूबा मुफ़्ती से पी डी पी और भाजपा के समझौतों के तहत क्रियान्वयन व् प्रधानमन्त्री विकास पॅकेज पर विशेष रूप से चर्चा की। रविवार को अंनतनाग में गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर पुलिस और सी आर पी एफ के जवानो से मुलाकात की। इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि बुलेटप्रूफ गाड़ियों और जवानो के लिये बुलेटप्रूफ जैकेट के लिये राशि आबंटित कर दी गई है। हम जम्मू कश्मीर में अम्न चैन शांति बहाल करनेवाले  भाईचारा बढ़ानेवाले लोगो से मिलने आये है। यहाँ फिर से जन्नत लौटेगी।  गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर के कश्मीरी पंडितो शिया गुर्जरो पहाड़ियों होटलो पार्को रेस्त्रां मालिको बोट फल कारीबरियो सहित विभिन्न संगठनो के जन प्रतिनिधियों महिला समूहों सहित 24 संघटनो के प्रतिनिधि से मुलाकात की। जम्मू कश्मीर में अम्न चैन और जन्नत वापसी के लिये लोगो व् विभिन्न संगठनो से राय व् सुझाव सलाह ली। वहीँ गृह मंत्री ने फिर दोहराया की जम्मू कश्मीर में जरूर फिर जन्नत वापस आयेगी।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version