काजीइंडा मनियारी जमहरूआ पथ का किया शिलान्यास

संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता सोमवार को काजीइंडा लाडी गोरला एनएच 28 से केरमा कच्ची मार्ग के जमहरूआ तक की जर्जर 4.76 किमी सड़क का शिलान्यास किया। इस पर 87 लाख 39 हजार की लागत आने का अनुमान है। विधायक ने कहा कि यह मार्ग पुर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के लोगों का लाइफ लाइन है। जिसके जर्जर होने पर चलना मुश्किल हो गया था। मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता दशरथ कुमार ने बताया कि पांच वर्ष तक इस सड़क की रख रखाव के लिए 22 .2 लाख रूपये सुरक्षीत रखी गई है। मौके पर मनियारी भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार दास, युवा मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार, मंडल उपाध्यक्ष जितेन्द्र झा, मंडल महामंत्री मंजय ठाकुर, शंभू प्रसाद गुप्ता, जयमंगल पंडित, उमाशंकर साह,राजू साह, दिलीप साह, मोहन पैटी, व मंडल किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिलीप कुमार ठाकुर मौजूद थे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply