प्रेमी से विवाह करने की जुनून में छोड़ दिया बोर्ड का परीक्षा

इश्क का जुनून

उत्तर प्रदेश। इश्क का जुनून इंसान को किस कदर अंधा बना देता है, इसके इंत्येहां की एक खबर यूपी से आई है। दरअसल, यूपी बोर्ड की परीक्षा देने के लिए घर से निकली एक छात्रा, परीक्षा केंद्र पहुंचने के बजाए अपने प्रेमी से मिलने उसके मुहल्ले पहुंच गई और प्रेमी को कॉल करके विवाह करने की जिद पर उतारू हो गई। जब प्रेमी ने इस तरह विवाह करने से इनकार कर दिया तो युवती समीप के कोतवाली पहुंच गई और प्रेमी से शादी कराने पर अड़ गई।


पुलिस के हस्तक्षेप से शांत हुई युवती


सूचना मिलतें ही दोनो के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। लगभग तीन घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में शादी के आश्वासन मिलने के बाद ही वह मानी और परिजन के साथ घर जाने को राजी हो सकी। यह पूरा घटना उपनगर मसवासी की है। युवती इंटर की छात्रा है। बताते हैं कि उसको स्वार निवासी एक युवक से प्रेम हो गया है। युवती की गुरुवार को सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में दूसरी पाली में परीक्षा थी। वह घर से परीक्षा देने के लिए निकली। उसने अपने प्रेमी को कॉल कर स्वार में मिलना तय किया। इस तरह युवती परीक्षा देने कॉलेज पहुंचने के बजाय स्वार पहुंच गई। यहां उसने अपने प्रेमी को कॉल की। बातचीत के दौरान युवक ने टाल-मटोल शुरू कर दी। युवक मिलने नहीं आया तब वह कोतवाली पहुंच गई।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply