विदेश में भारत की चावल पर लगेगा रोक

अत्यधिक कीटनाशक से से विषैला हुआ चावन

भारत से निर्यात होने वाले चावल में कीटनाशकों के अधिकतम अवशेष सीमा से ज्यादा पाया गया है। लिहाजा, यहां से विदेशो में होने वाली चावल निर्यात पर इसका प्रतिकूल असर होने के आसार बनने लगें हैं। कृषि विभाग के अपर कृषि निदेशक व मिशन निदेशक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अधिकारियों ने किसानों को इसके लिए समय रहते आगाह कर दिया है। अधिकारी ने स्प्ष्ट कर दिया है कि यही आलम रहा तो चावल में कीटनाशकों की अधिक मात्रा की वजह से भारत से चावल का निर्यात प्रतिबंधित हो सकता है।
खबरो के मुताबिक विदेशी लोग भारत के चावल को नापसंद करने लगे है। कारण है कि भारत से निर्यात हुए चावल में कीटनाशकों के अवशेष सीमा से ज्यादा पाया जा रहा है। लिहाजा, यह एक बड़ी समस्या बन कर उभीरी है और यह ऐसे ही चला, तो भारत से होने वाले चावल का निर्यात प्रतिबंधित हो सकता है। अफसरों का भी मानना है कि पिछले तीन सालों में चावल का निर्यात घटा है। अगर निर्यात घटा तो किसानों को नुकसान होगा और अच्छे दाम पर नहीं बेच पाएंगे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply