Home Society हमरो के दे द हरियर नमरी ना….,

हमरो के दे द हरियर नमरी ना….,

​शिव जागरण में रात भर झूमते रहे श्रोता

 

संतोष कुमार गुप्ता

मीनापुर। सावन की तीसरी सोमवारी पर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर मे भव्य शिव जागरण का आयोजन किया गया। हजारो लोगो की भीड़ रात भर शिव की भक्ति मे गोता लगाते रहे। दिव्य ज्योति जागरण व अराधना मंडली के कालाकारो ने अपने भक्तिमय प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया। अमन सुमन व चमन कश्यप ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इसके बाद प्रिया मिश्रा की गायकी ने कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिया। प्रिया ने जैसे ही प्रस्तुत किया राजा हो हमरो के दे दी हरियर नमरी ना… गीत पर सबको झुमा दिया। बाबा नगरिया हम जएबे करम गीत पर सबलोग कुर्सी छोड़ कर झुमने लगे। प्रिया ने गाने की शुरुआत ज्योति वाले मईया से…. की। इसके बाद नेहा भारती ने भक्ति गीतो से पुरा महफिल का समां बांध दिया। एक पर एक भक्ति गीतो से श्रोता सारोबार होता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया इंदल सहनी व पंसस सुबोध कुमार ने किया। मौके पर पत्रकारो व समाजसेवियो को सम्मानित किया गया। मौके पर समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार, नीरज कुमार, अरविंद कुमार, पंकज कुमार, चंदन कुमार,राजवंश, भरत,मुकुल, उमाकांत, अवधेश व आमोद, तुरकी पूर्वी के मुखिया पति अरूण कुमार, राजदेव प्रसाद, अनिल पांडे, देवेंद्र सहनी आदि लोग मौजूद थे।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version