उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी व सीतामढ़ी में ठनका अब कहर बनने लगा है। आंधी व बारिश के साथ ठनका का दहशत अब इस पुरे क्षेत्र में लोगो के सिर चढ़ कर बोलने लगा है। मुजफ्फरपुर के देवरिया कोठी में बुधवार को ठनका गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आदापुर थाने के सिरिसिया खुर्द गांव के पटेल टोला में ठनका से शिवकाली देवी(45) की मौत हो गई। शिवकाली सरेह से मिट्टी लेकर घर आ रही थी, तभी ठनका की चपेट में आ गई। जीतना थाने के जीतपुर गांव से दक्षिण लालपरसा पोखरा के पास ठनका गिरने से पकही गांव निवासी सुखराम राय(40) की मौत हो गई। वह आंधी और बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे छिपा था। इधर, वीरगंज में ठनका गिरने से बारा जिले में एक किसान के पुत्र साजन राउत(19) की मौत हो गयी। साजन खेत में काम कर रहे अपने पिता तुलसी राउत को धान का बिचड़ा देने जा रहा था।