तुर्की मार्ग पर बड़े बाहनो का परिचालन ठप
सीतामढ़ी में बांध टूटने के बाद बागमती की पानी शिवहर होते हुए मीनापुर पहुंच चुका है। इससे बागमती की पुरानी धारा में पानी भर गया है। नतीजा हरका के समीप बनी डायवर्सन पर करीब छह फीट पानी का बहाव हो रहा है। इससे तुर्की बाजार की ओर जाने वाले सभी बड़ी बाहनो का परिचालन रोक दिया गया है। हालांकि, जर्जर हो चुके हरका पुल के ऊपर से छोटी वाहनों का आना-जाना जारी है। इससे तुर्की बाजार में खाद्द सामग्री सहित आवश्यक वस्तुओं की किल्लत होने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
इस बीच रूकरूक कर हो रही भारी बारिश से बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है और मीनापुर के बजरमुरिया व रघई के समीप बूढ़ी गंडक के कटाव से लोगों में दहशत है। रघई के समीप बूढ़ी गंडक नदी पर पुल के वाया तंटबंध पर कटाव होने से लोग डरे-सहमे हैं। वहीं बजरमुरिया के समीप दाहिना तंटबंध पर कटाव शुरू हो जाने से गांव में दहशत है। विधायक मुन्ना यादव ने बजरमुरिया के समीप हो रहे कटाव का निरीक्षण के बाद डीएम को स्थिति से अवगत करा दिया है। दूसरी ओर सीओ ने रघई, गोसाईपुर व बजरमुरिया में कटाव की पुष्टि करते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को मदद के लिए गुहार लगाई है। इस बीच मीनापुर अस्पताल के समीप पांडेय टोला की ओर जाने वाली सड़क बागमती के पुरानीधारा के कटाव की चपेट में आ गई। ग्रामीणो ने प्रशासन से तत्काल कटाव को रोकने की गुहार लगाते हुए बताया कि यदि सड़क को बचाया नही जा सका, तो बड़ी आबादी का आवागमन बाधित हो जायेगा।