बिहार के जमालपुर से नौकरी के नाम पर ठगी करने का एक मामला प्रकाश में आया है। बीते गुरुवार को ठगी के शिकार लोग आदर्श थाना जमालपुर पहुंचे और फर्जी कंपनी की जांच करने और राशि वापिस दिलाने को लेकर प्रदर्शन भी किया। इस बीच कंपनी के डायरेक्टर, सहायक डायरेक्टर, मैनेजर, ऑफिस कर्मचारी सहित छह के विरुद्ध थाने में लिखित आवेदन भी दिया है।
जमालपुर की सारिका सुमन ने पुलिस को बताया कि जुबली वेल चौक स्थित अर्थव वेल्फेयर सोसाइटी के बिहार हेड अमित कुमार व कई अन्य जमालपुर के मोहनपुर गांव के निवासी हैं। महिला का आरोप है कि इन लोगों ने मेरे पति शिव किशोर मंडल को नौकरी दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सोसाइटी के डायरेक्टर धनश्याम तिवारी और सहायक डायरेक्टर अविनाश तिवारी से बातचीत करा दी और इसके प्रथम किस्त में 3.5 हजार रुपये और नियुक्ति पत्र देते समय सवा पांच लाख रुपये की ठगी कर ली।
महिला की माने तो कंपनी के अधिकारी ने उसके पति को भागलपुर के डिस्ट्रिक्ट को-ऑडिनेटर के पद पर नौकरी का लेटर भी थमा दिया। महिला का कहना है कि नौकरी दिलाने के नाम पर कंपनी के अधिकारी ने जमालपुर के अतरिक्त मुंगेर, भागलपुर और लखीसराय के करीब 150 बेरोजगार युवाओं को ठगी का शिकार बनाया है। कुल मिला कर कंपनी के अधिकारियों ने बिहार और झारखंड के करीब 1,765 बेरोजगारों से 62 लाख रुपये की ठगी करने के बाद ऑफिस में ताला जड़कर फरार हो गया है।
This post was published on सितम्बर 14, 2018 19:26
KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आ गया है। भाजपा और… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। बात वर्ष 1920 की है। अंग्रेजो के खिलाफ सड़क पर खुलेआम प्रदर्शन… Read More
ग्यारह सितम्बर... जिसको आधुनिक भाषा में नाइन इलेवन कहा जाता है। इस शब्द को सुनते… Read More
एक सिपाही, जो गुलाम भारत में अंग्रेजों के लिए लड़ा। आजाद भारत में भारत के… Read More
विरोध के लिए संपत्ति को जलाना उचित है KKN न्यूज ब्यूरो। भारत सरकार के अग्निपथ… Read More
प्रकृति में इतनी रोमांचक और हैरान कर देने वाली चीजें मौजूद हैं कि उन्हें देख… Read More