एक विचित्र फूल को देखने के लिए उमड़ी भीड़

फूल में दिखता है भगवान गणेश की आकृति, पूजा अर्चना शुरू

संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना के फुलवरिया गांव अचानक सुर्खियों में आ गया है। इस गांव के ब्रह्मस्थान के समीप सड़क किनारें झाड़ी में खिला एक फूल आसपास के लोगो के लोगो के लिए जबरदस्त कौतुहल व आस्था का विषय बन गया है। लोगो को इस फूल में भगवान गणेश की आकृति दिख रही है। नतीजा, श्रद्धालुओं ने यहां पूंजा अर्चना शुरू कर दी है।
गांव के अमर कुमार बतातें हैं कि सुबह जंगल के रास्ते जाते हुए कुछ लोगो को केला के थम की आकृति का का पौधा दिखाई पड़ा, जिसकी जड़े जमीन से जुड़ी थी और उपर एक विचित्र फूल खिला हुआ था। गौर से देखने पर इस विचित्र फूल की आकृति भगवान गणेश की तरह दिख रहा था। फिर थोड़ी ही देर में यह बात जंगल में लगी आग की तरह पुरे गांव में फैलने लगे और गांव की महिलाएं गाजे बाजे के साथ यहां पहुंच कर गणेणजी का आरती करने लगी। अब तक तो यह बात समीप के कई गांवों में फैल चुकी थी और देखते ही देखते ही बड़ी संख्या में श्रद्धलुओं की भीड़ यहां जमा होने लगी। बहारहाल, यह विचित्र फूल लोगो के आस्था व कौतुहल का विषय बना हुआ है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।