अरूणाचल में पेट्रोलिंग को चीन ने बताया अतिक्रमण

KKN Live का न्यूज एप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है…

भारत। भारत और चीन के बीच तानातानी खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। चीन ने एक बार फिर से अरूणाचल के प्रदेश के असाफिला इलाके पर अपना दावा प्रस्तुत करते हुए पिछले दिनो इस इलाके में भारतीय जवानों के द्वारा की गयी पेट्रोलिंग को अतिक्रमण करार दिया है।

बतातें चलें कि अरूणाचल प्रदेश में सामरिक रूप से संवेदनशील असाफिला इलाके पर चीन अपना बेजा दावा ठोकता रहा है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक चीन की इस आपत्ति को भारतीय पक्ष ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। भारत की तरफ से यह साफ कर दिया गया कि अरूणाचल प्रदेश का ऊपरी सुबानसिरी क्षेत्र भारत का हिस्सा है और वहां पर लगातार पेट्रोलिंग की जाती रही है।
स्मरण रहें कि बीपीएम के तहत दोनों ही पक्षों की ओर से किसी भी अतिक्रमण की घटना पर अपना विरोध दर्ज कराया जाता है क्योंकि दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा को लेकर आपस में अलग-अलग राय है। चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के प्रतिनिधिमंडल ने विशेष तौर पर असाफिला में भारतीय सेना की तरफ से की गई गश्त को उठाया था।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply