कमजोर स्कूली बच्चो के लिए चकधूम चकधूम कार्यक्रम का आयोजन
संतोष कुमार गुप्ता
मीनापुर। महादलित,दलित,अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत कमजोर स्कूली बच्चो मे खेल व गीत संगीत के माध्यम से शिक्षा का अलख जगाया जा रहा है। केआरपी प्रो लक्ष्मीकांत के गोद लिये गये आदर्श मवि मीनापुर व मवि विशुनपुर मे समर कैम्प मे बच्चो के बीच चकधूम चकधूम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राथमिक व मीडिल वर्ग के बच्चो ने कागज की टोपी, नाव, बंदूक, फूल व दावात बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। बच्चो ने कूची से कलाकृति बनाकर सबको चौका दिया। इसके बाद बच्चो ने गीत संगीत मे अपनी प्रस्तुति देकर प्रतिभा को लोहा मनवाया। इस प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला मे जन शिक्षा के राज्य निदेशक रामबाबू आर्य,केआरपी प्रो लक्ष्मीकांत,प्रेरक बेचन राय,विरेंद्र कुमार,एचएम डॉ श्यामबाबू प्रसाद,प्रदीप कुमार,शीला भारती,कंचन भारती उपस्थित थे। बच्चो को इनलोगो ने कला,चित्रकला,पेंटिग,खेलकूद व गीत संगीत के बारे मे विस्तार से बताया। कार्यक्रम मे भाग नही लेने वाले टोलासेवक भिखारी चौधरी,कुमारी गुंजा,ललन कुमार,व अशोक कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।