मो. सदरुल खान
देश में मानसून का समय नजदीक आ गया है। मौसम विभाग की माने तो इस बार पिछले साल की तुलना में बहुत अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की इस रिपोर्ट के बाद देश के किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी है।
भारतीय मौसम विभाग के द्वारा मंगलवार को जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, देशभर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। पूर्वानुमान में कहा गया है कि इस बार देश में 96 फीसद दीर्घावधि औसत बारिश होगी। आपको बता दें वर्ष 2016 में आइएमडी ने सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान जताया था। लेकिन, सामान्य बारिश ही हो सकी। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मौसम विभाग मानसून की बारिश के द्वितीय चरण का दीर्घ अवधि पूर्वानुमान जून के पहले सप्ताह में जारी करेगा। जिसमें मासिक वर्षा व क्षेत्रवार वर्षा का भी पूर्वानुमान जारी किया जाएगा।