सीतामढ़ी में लटकी हुई तार की चपेट में आया बस

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा बस के यात्रियों को भुगतनी पड़ी। दरअसल, बाराती से खचाखच भरा एक बस हाई टेंसन तार से सट गया और बस में करंट प्रवाहित होने लगा। इससे बस में सवार करीब एक दर्जन बाराती झुलस गये। घटना मेजरगंज के विश्वनाथ पुर गांव की है। बताया जा रहा है कि 11 हजार वोल्ट का नीचे लटका तार बस से सट जाने से यह हादसा हो गया है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।