बिहार की सड़कों को बनाने पर खर्च होंगे 447 करोड़

मुजफ्फरपुर के औराई-रतवारा-भलुअरा-कटाई वाले 13.17 किलोमीटर सड़क शामिल

बिहार। बिहार की सड़को पर सफर करना अब और भी आसान होने वाला है। राज्य के पथ निर्माण विभाग ने सूबे के नौ जिलो में 163 किलोमीटर सड़क बनाने के लिए राशि स्वीकृत कर दी है। इन सड़कों के निर्माण पर 447 करोड़ 90 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसमें मुजफ्फरपुर समेत मिथिलांचल के तीन जिलों के अलावा पांच अन्य जिले शामिल हैं।
बतातें चलें कि पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने नौ जिले में सड़क बनाने के लिए राशि स्वीकृत कर दी है। इनमें कई सड़कों का निर्माण नाबार्ड की सहायता से किया जाएगा। बनने वाली सड़क में उत्तर व दक्षिण बिहार के जिलों की सड़कें हैं। मंत्री ने विभागीय इंजीनियरों को स्वीकृत योजनाओं पर शीघ्र ही कार्यान्वयन करने के अलावा किसी भी कीमत पर गुणवत्ता से समझौता नहीं करने को कहा है।

प्रस्तावित सड़कों में रोहतास के डेहरी ऑन सोन में 48.12 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण होगा। गंगौली- गोवर्धन रोड पर 9 करोड़ 76 लाख, निमियाडीह-छितौली रोड पर 38 करोड़ 36 लाख की मंजूरी दी गई है। नालंदा में दो सड़कों पर 83 करोड़ 61 लाख की लागत से सड़कों का निर्माण होगा। इसमें बिहारशरीफ से साइबा बेलछी-मानपुर-कतरीसराय तक 12 किलोमीटर की दूरी वाले सड़क पर 43 करोड़ 93 लाख और 11.49 किलोमीटर वाले हिलसा-रेवटी-चिकसौरा- बंशी विद्याधर रोड पर 39 करोड़ 88 लाख खर्च होगा। औरंगाबाद में सिन्हा कॉलेज मोड़ से रफीगंज रोड तक 21.60 किलोमीटर लंबे पथ पर 48 करोड़ 87 लाख खर्च होगा।
मिथिलांचल के तीन जिलों में 61.50 किलोमीटर सड़क बनाने के लिए 128 करोड़ 41 लाख की मंजूरी दी गई है। दरभंगा में 4.11 किलोमीटर वाले बथिया-नारायणपुर रोड पर 10 करोड़ 57 लाख, 16.2 किलोमीटर दूरी वाले जठमलपुर-हायाघाट-हथौड़ी पथ पर 43 करोड़ 89 करोड़ खर्च होगा। खगड़िया-करूआ मोड़-मरार के बीच 20.50 किलोमीटर सड़क बनाने पर 39 करोड़ 18 लाख खर्च होगा। सहरसा जिले में 10.69 किलोमीटर दूरी वाले वलवा हाट-अंधरी-शकरी पहाड़पुर पूर्वी कोसी बांध वर्ल्ड बैंक रोड के लिए 35 करोड़ 64 लाख की स्वीकृति दी गई है।
गोपालगंज के अंतरराज्यीय महत्ववाले भागीपट्टी-बनकटवा वाया कटैया रोड पर 26 करोड़ 18 लाख, सीवान में राज्यपाथ में अफराद से गोरियाकोठी की 14 किमी सड़क के लिए 31 करोड़ 83 लाख और मुजफ्फरपुर के औराई-रतवारा-भलुअरा-कटाई वाले 13.17 किलोमीटर लंबी सड़क को बनाने में 56 करोड़ 85 लाख खर्च होगा।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply