आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज गरजेगा एयरफोर्स का विमान

उत्तर प्रदेश। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भारतीय वायुसेना के विमान मंगलवार सुबह उड़ान भरने (टेकऑफ) और उतरने (लैडिंग) का अभ्यास करके दुश्मनो के कपाट पर सिलबटें पैदा कर देगी। वैसे तो इस तरह का अभ्यास पिछले साल भी हो चुका है लेकिन इस बार की खासियत यह रही कि इस बार अभ्यास करने वाले वायुसेना के कुल 17 विमानों में परिवहन विमान (एएन 32) भी शामिल रहेगा।
रक्षा मंत्रालय केंद्रीय कमान की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा के मुताबिक भारतीय वायुसेना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे उन्नाव जिले के निकट यह अभ्यास करेगी। इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के 17 विमान, लड़ाकू और परिवहन, हिस्सा लेंगे। इनमें मिराज 2000, जगुआर, सुखोई 30 और एएन-32 परिहन विमान शामिल है। युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति में सड़कों पर ही विमानों को उतारने और उड़ान भरने के लिए पायलटों को तैयार करने के लिए यह अभ्यास किया जा रहा है। कल के अभ्यास में परिवहन विमानों के साथ साथ लड़ाकू जेट भी शामिल होंगे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply